इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पीटरसन ने बताया कि अपने करियर में जितने भी गेंदबाजों का उन्होंने सामना किया, उसमें आसिफ सबसे बेहतरीन थे। साथ ही पीटरसन ने कहा कि विश्व के काफी बल्लेबाज आसिफ के स्पॉट फिक्सिंग के कारण बैन होने से काफी खुश थे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के 2010 के इंग्लैंड दौरे के दौरान हुए स्पॉट फिक्सिंग के कारण आईसीसी ने मोहम्मद आसिफ के साथ सलमान बट्ट और मोहम्मद आमिर के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया था। मोहम्मद आसिफ ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में 12 विकेट लिए थे।
केविन पीटरसन ने 2006 के इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की एक क्लिप लगकार ट्वीट करते हुए लिखा - "जब मोहम्मद आसिफ के ऊपर प्रतिबंध लगा तो काफी बल्लेबाज बेहद खुश थे। मैंने जितने भी गेंदबाजों को खेला, उसमें आसिफ सबसे बेहतरीन थे और उनके खिलाफ कैसे खेलना है, ये मैं समझ नहीं पाता था।"
यह भी पढ़ें - 3 भारतीय जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक छक्का नहीं लगा पाए हैं
पाकिस्तान के 2006 के इंग्लैंड दौरे में मोहम्मद आसिफ ने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला था और ओवल में उन्होंने केविन पीटरसन को पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया था। हालाँकि टेस्ट किन दूसरी पारी में पीटरसन ने 96 रनों की बढ़िया पारी खेली थी और इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार से बचाया था।
प्रतिबंध के बाद मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो वापसी हो गई, लेकिन मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट फिर से पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए। मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 106 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने 38 वनडे में 46 और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 13 विकेट लिए।