इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी है। पीटरसन की इस टीम में पाकिस्तान से सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के दो-दो खिलाड़ी चुने हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से एक-एक प्लेयर का चयन उन्होंने किया है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर केविन पीटरसन ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड के जोस बटलर का चयन किया है। मोहम्मद रिजवान का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार रहा था और जोस बटलर ने भी इंग्लैंड के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
तीसरे नंबर पर पीटरसन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जगह दी है जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। चौथे नंबर पर उन्होंने श्रीलंका के चरिथ असालंका को शामिल किया है जिन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया। पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को शामिल किया और छठे नंबर पर मोईन अली को जगह दी है।
सातवें नंबर पर केविन पीटरसन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर वनिंदू हसरंगा को शामिल किया जो कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आठवें नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनर एडम जैम्पा को रखा है। तीन तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्ट्जे और शाहीन शाह अफरीदी को शामिल किया है। अफरीदी ने वर्ल्ड कप में काफी घातक गेंदबाजी की थी।
केविन पीटरसन की टी20 वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
मोहम्मद रिजवान, जोस बटलर, बाबर आजम, चरिथ असालंका, एडेन मार्करम, मोईन अली, वनिंदू हसरंगा, एडम जैम्पा, ट्रेंट बोल्ट, एनरिक नॉर्ट्जे और शाहीन शाह अफरीदी।