IPL 2020: सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की रणनीति पर केविन पीटरसन ने उठाए सवाल

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

बीते सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला टाई रहा, जिसे सुपर ओवर में बैंगलोर ने जीत लिया। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ईशान किशन को सुपर ओवर में नहीं भेजने के निर्णय पर मुंबई इंडियंस की आलोचना की है। केविन पीटरसन ने मुंबई की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। आईपीएल में कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन ने यह बात कही है।

केविन पीटरसन ने सुपर ओवर को लेकर मुंबई इंडियंस की रणनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मेरे ख्याल से मुंबई इंडियंस ने एक ट्रिक मिस कर दी। छोटी बाउंड्री में दो मिनट बल्लेबाजी करना कोई बड़ी बात नहीं थी। मैं किशन की आलोचना नहीं कर रहा हूं बल्कि यह कह रहा हूं कि उन्हें सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया।"

यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

केविन पीटरसन के साथ गावस्कर थे

सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि सुपर ओवर के दौरान कुछ योजना बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं होता है। गावस्कर ने इसको लेकर कहा, "यदि यह 40 ओवर का मैच होता तो किशन जरूर जाकर बल्लेबाजी करना चाहते क्योंकि फॉर्म ऐसी चीज ही है। मेरे ख्याल से किशन को जरूर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए थी क्योंकि केवल छह गेंदों की ही बात थी।"

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

बीते सोमवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम को सुपर ओवर में बैंगलोर से शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं चुना गया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने उनको न भेजे जाने का कारण बताया है। रोहित शर्मा ने बताया कि ईशान किशन लम्बी पारी के कारण काफी थक चुके थे। वहीं रोहित शर्मा ने ईशान किशन और किरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी की खूब तारीफ भी की।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, "हमने ईशान किशन को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए इसलिए नहीं भेजा क्योंकि वह (किशन) बहुत थका हुआ था और सुपर ओवर को लेकर सहज नहीं थे। हमने सोचा कि हम उसे भेज सकते हैं लेकिन वह तरोताजा महसूस नहीं कर रहा था।

Quick Links