Kevin Pietersen responds to Gautam Gambhir : इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आईपीएल में केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर के कप्तानी वाले बयान को लेकर पलटवार किया है। गौतम गंभीर ने अपने हालिया बयान में केविन पीटरसन और एबी डीविलियर्स पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि केविन पीटरसन और एबी डीविलियर्स की लीडरशिप अच्छी नहीं रही है। गंभीर के इस बयान को लेकर केविन पीटरसन ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हां वो खराब कप्तान थे।
दरअसल गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाने के लिए केविन पीटरसन और एबी डीविलियर्स पर निशाना साधा। गौतम गंभीर ने कहा था,
मुझे नहीं लगता कि केविन पीटरसन या एबी डीविलियर्स का लीडरशिप की भूमिका में कुछ भी अच्छा प्रदर्शन है। यदि आप उनके रिकॉर्ड देखते हैं तो कुछ भी नहीं। मुझे नहीं लगता कि एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में अपने स्कोर के अलावा कुछ हासिल किया है। मुझे नहीं लगता कि टीम के नजरिये से उन्होंने कुछ हासिल किया है।
गौतम गंभीर के बयान पर केविन पीटरसन ने दिया जवाब
गौतम गंभीर का ये वीडियो सामने आने के बाद केविन पीटरसन ने अब इसका जवाब दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,
गौतम गंभीर गलत नहीं कह रहे हैं। मैं बहुत ही खराब कप्तान था।
आपको बता दें कि केविन पीटरसन ने अपने करियर के दौरान इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी और एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी। हालांकि डीविलियर्स की कप्तानी में प्रोटियाज टीम कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई थी।
हार्दिक पांड्या जबसे मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, उनके ऊपर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी कप्तानी की आलोचना की थी, जिसमें पीटरसन और डीविलियर्स का नाम भी शामिल था। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा और टीम आईपीएल 2024 से एलिमिनेट हो चुकी है। मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस ने 13 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं और 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं। मुंबई की लगातार हार की वजह से भी