इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईपीएल (IPL 2021) को लेकर अहम सलाह दी है। केविन पीटरसन आईपीएल में मौजूदा कमेंटेटर के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्होंने आईपीएल के 14वें संस्करण को लेकर कहा कि इस सीजन के बाकी बचे मैचों का आयोजन इंग्लैंड में करवाना चाहिए। उनका कहना है कि सितम्बर महीने में भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद आईपीएल का आयोजन इंग्लैंड में संभव है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ी मौजूद होंगे, जिससे उन्हें एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में शिफ्ट होने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
केविन पीटरसन ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि मैंने कई लोगो से सुना है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच सितम्बर महीने में यूएई में होंगे लेकिन मेरे हिसाब से आईपीएल को यूनाइटेड किंगडम यानी इंग्लैंड में करवाना चाहिए। भारत और इंग्लैंड सीरीज के बाद सितम्बर महीने एक विंडो खाली है, जिसमें आयोजन कराया जा सकता है। उस दौरान भारत और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी भी इंग्लैंड में ही मौजूद रहेंगे और वह आईपीएल खेलने को तैयार हो जायेंगे। साथ ही इंग्लैंड की परिस्थितियां भी सभी खिलाड़ियों के लिए अनुकूल होंगे।
केविन पीटरसन ने मैदानों का खुलासा करते हुए इंग्लैंड के मौसम को लेकर आगे कहा कि सितम्बर महीने में इंग्लैंड में मौसम बेहद ही खूबसूरत होता है। आईपीएल के लिए मेनचेस्टर, लीड्स, बिर्मिंघम और दो लंदन के मैदान इस्तेमाल में आ सकते है। इसके साथ ही मैदान पर दर्शकों को भी देखा जा सकेगा। आईपीएल का आयोजन यूएई और दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है और इंग्लैंड के लिए यह एक शानदार मौका होगा कि वो आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच करवाए।
केविन पीटरसन का भारत देश से काफी अच्छा रिश्ता रहा है। केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए भारत देश को लेकर अहम और दिल जीतने वाली बात पहले भी कही थी, उन्होंने कहा था कि मेरे लिए यह दिल टूटने वाली बात है कि जिस देश को मैं बहुत प्यार करता हूँ। वह इस समय एक कठिन समय से गुजर रहा है। आपका प्यार और दुलार कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा, जबकि आपके देश में इतने दुःख चल रहे है। इंडिया सच में इनक्रेडिबल है।