Kevin Pietersen Tweet for Sarfaraz Khan: पिछले लंबे समय से अपने मोटापे को लेकर फैंस और आलोचकों के निशाने पर रहने वाले सरफराज खान ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्होंने कड़ी मेहनत से दो महीने के अंदर 17 किलो वजन कम कर लिया है। फैंस को सरफराज के पूरी तरह से फिट होने का पता सोशल मीडिया के जरिए चला। दरअसल, सरफराज ने आज इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनका वजन काफी कम लग रहा है। हर कोई उनकी मेहनत की तारीफ कर रह है। इसमें इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन का नाम भी शामिल है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में पृथ्वी शॉ को मोटापा कम नहीं करने के लिए ताना भी मारा है। केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ पर साधा निशाना?दरअसल, सोशल मीडिया पर सरफराज की हालिया तस्वीर देखकर पीटरसन काफी चौंक गए। उन्होंने इस युवा भारतीय बल्लेबाज की मेहनत की तारीफ करने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा, "शानदार एफर्ट, नौजवान। आपको बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी। मुझे यह बात काफी पसंद आई कि आपने प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने में समय बिताया। क्या कोई पृथ्वी को इसे (तस्वीर) दिखा सकता है? यह किया जा सकता है। स्ट्रॉन्ग बॉडी, स्ट्रॉन्ग माइंड।''पीटरसन के इस ट्वीट से अगर पृथ्वी शॉ को बुरा लगता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। दरअसल, शॉ टैलेंटेड प्लेयर हैं लेकिन वो अपनी खराब फिटनेस की वजह से लगातार आलोचना झेलते रहे हैं। शॉ खुद इस बात को मान चुके हैं कि कुछ बुरी आदतों की वजह से उनके साथ ये सब हुआ है। हालांकि, शॉ अब फिटनेस पर काम कर रहे हैं। पीटरसन भी चाहते हैं कि शॉ सरफराज खान की इस जर्नी से कुछ सीखें। इंग्लैंड दौरे पर सरफराज को नहीं मिला मौका पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को इस बार इंग्लिश टीम के खिलाफ हो रही सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। टीम मैनेजमेंट ने करुण नायर, साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वाड में जगह दी है। हालांकि, नायर इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो सीरीज के बाकी दो मैच खेल पाते हैं या नहीं।