"भारत कुलदीप यादव को जरूर उतारे"- चाइनामैन के पक्ष में उतरे इंग्लैंड दिग्गज; कही बड़ी बात

Neeraj
England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Kevin Pietersen wants Kuldeep Yadav to play: दूसरे टेस्ट में जब कुलदीप यादव को भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी तो उसको लेकर काफी चर्चा हुई थी। भारत ने जब ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली तो इस चर्चा पर विराम लग गया। दूसरे टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था और यह टीम के हित में गया। सुंदर ने निचलेक्रम में उपयोगी रन बनाने के साथ ही टीम के लिए विकेट भी निकाले। टीम अब लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कुलदीप का पक्ष लिया है और कहा है कि भारत को उन्हें जरूर मौका देना चाहिए।

Ad

पीटरसन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर थे और उन्होंने कुलदीप यादव के साथ काफी काम किया था। आईपीएल के समय में ही उनकी और कुलदीप की इंग्लैंड में गेंदबाजी को लेकर काफी बातचीत भी हुई थी।

उन्होंने कहा, भारत को उन्हें उतारना चाहिए। भारत ने एक टेस्ट मैच गंवाया और एक जीता है और मेरे ख्याल से उन्हें वैरिएशन की कमी खल रही है। जब मैं दिल्ली कैपिटल्स का मेंटोर था तो मैं उनके साथ कई बार बैठा था और इंग्लैंड में गेंदबाजी के बारे में उनसे बातचीत की थी। कहां और कैसे गेंदबाजी करनी है इसको लेकर मेरी काफी बातचीत हुई थी। हमने काफी समय बिताया था और उन्हें खेलते देखना काफी अच्छा होगा। उन्हें गेंदबाजी करना और विकेट लेना काफी पसंद है। मैं चाहूंगा कि मेरे दोस्त को खेलने का मौका मिले क्योंकि मुझे अपने दोस्तों का बेंच पर बैठना अच्छा नहीं लगता।

फिलहाल भारत की रणनीति जिस तरह की है उसे देखते हुए कुलदीप का प्लेइंग इलेवन में वापस आना बड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। भारत ने जिस प्लेइंग इलेवन के साथ एजबेस्टन में जीत हासिल की थी उसमें केवल एक ही बदलाव होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे मैच में गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे और उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, लेकिन वह इस मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रसिद्ध की जगह बुमराह को लाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications