लॉर्ड्स टेस्ट से पहले खुश होगी टीम इंडिया, हालिया आंकड़े पक्ष में; सीरीज में लेंगे बढ़त?

Neeraj
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Team India Test stats in Lords: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को करारी हार थमाई है। लीड्स में पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है और अब सीरीज में बराबरी कर ली है। तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाना है। यहां जीत हासिल करके दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी। भारतीय टीम के पास सीरीज में बढ़त लेने का सुनहरा मौका है क्योंकि लॉर्ड्स के मैदान में हालिया आंकड़े उनके पक्ष में रहे हैं। आइए जानते हैं लॉर्ड्स में भारत के आंकड़े कैसे हैं।

Ad
Ad

यदि कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से केवल तीन में उन्हें जीत मिली है। 12 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने इस मैदान पर हार का मुंह देखा है और चार मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। हालांकि जब हालिया आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बदला हुआ नजर आता है। भारत ने लॉर्ड्स में खेले पिछले तीन में से दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को हराया है। 2014 में जब भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीता था तो इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ यह 1986 के बाद उनकी पहली और कुल मिलाकर केवल दूसरी जीत थी। इसके बाद 2021 में भी भारतीय टीम ने इसी मैदान पर जीत हासिल की थी।

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पिछले तीन टेस्ट

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पिछले तीन टेस्ट मैचों की बात करें तो 2014 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था। दूसरी पारी में सात विकेट लेने वाले इशांत शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद 2018 में भारतीय टीम को करारी हार मिली थी जब इंग्लैंड ने उन्हें पारी और 159 रनों से हराया था।

2021 में भारत ने 151 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। पहली पारी में केएल राहुल ने ओपनर के तौर पर 129 रन बनाए थे। जो रूट के नाबाद 180 रनों की पारी के बाद भी इंग्लैंड केवल 31 रन की बढ़त ले सका था। आखिरी दिन पारी घोषित करके भारत ने केवल 51 ओवर में इंग्लैंड को 120 पर समेट दिया था। सिराज ने कुल आठ विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications