England vs India 2nd Test Report: एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटा दी और इस वेन्यू पर 58 साल में पहली बार टेस्ट जीत का स्वाद चखा। मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम के साथ-साथ फैंस भी चिंता में आ गए थे, क्योंकि बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसा लग रहा था कि कहीं देर से दूसरी पारी घोषित करने का फैसला भारी न पड़ जाए लेकिन इंद्रदेव ने अपनी मेहरबानी दिखाई और एक घंटे 40 मिनट बाद खेल शुरू हुआ। इसके बाद, भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला और उन्होंने एक के बाद एक इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट करते हुए जीत की कहानी लिख दी। इस तरह टीम इंडिया ने जीत के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
58 साल का इंतजार हुआ खत्म
एजबेस्टन का गुरूर तोड़ने के लिए भारत को 58 साल का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कई दिग्गजों की कप्तानी में टीम इंडिया खेली लेकिन सफल नहीं हो पाई लेकिन शुभमन गिल ने पहली ही बार में भारत को सफलता दिला दी। इस वेन्यू पर टीम इंडिया ने 1967 में अपना पहला टेस्ट खेला था और उसके बाद 8 मैच खेले लेकिन उसे एक भी बार जीत नसीब नहीं हुई और सिर्फ एक ही मैच ड्रॉ हुआ था। यानी भारत को 7 बार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन नौवें मैच में टीम इंडिया ने किला फतेह कर दिया और इतिहास रच दिया।
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था लेकिन यह पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम इंडिया ने सपाट पिच पर इंग्लैंड की अनुभवहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया और 587 रन बना दिए। इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 269 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। भारत की पारी के जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए, जिसमें जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के बल्ले से शतक। वहीं मोहम्मद सिराज को 6 विकेट हासिल हुए।
इस तरह 180 रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी शुरू की और 427/6 के स्कोर पर डिक्लेअर किया। गिल ने एक बार फिर शतक जड़ा और 161 रन बनाकर पारी में टॉप स्कोरर रहे। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 का मुश्किल लक्ष्य मिला और उसकी तरफ से जेमी स्मिथ (88) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया और पूरी टीम 271 पर सिमट गई। भारत की तरफ से आकाशदीप को 6 विकेट मिले।