Hindi Cricket News- चोट के कारण खलील अहमद भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए

 खलील अहमद
खलील अहमद

भारत की सीनियर टीम के साथ भारतीय ए टीम भी फ़िलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब मुख्य तेज गेंदबाज खलील अहमद कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए। बीसीसीआई की एक प्रेस रिलीज में खलील की चोट का जिक्र किया गया है और उनके बाहर होने की पुष्टि भी की गई। इस बाईस वर्षीय खिलाड़ी के बाएँ हाथ वाली कलाई की हड्डी में फ्रेक्चर के बारे में बोर्ड ने बताया है। अंतिम वनडे से पहले भारत के लिए बेहद कहीं से भी अच्छी खबर नहीं है क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।

प्रेस रिलीज में कहा गया कि उनके हाथ को प्लास्टर से बांधा गया है तथा भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे के बचे हुए मैचों से वे बाहर होते हैं। ठीक होने की प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में उनकी देखभाल की जाएगी।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कितने बजे और कहाँ देखें

भारतीय टीम ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। इसमें खलील ने दो विकेट हासिल किये। अगले मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को शिकस्त देकर सीरीज में बराबरी कर ली। निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा लेकिन इसमें भारतीय टीम को खलील अहमद की सेवाएँ नहीं मिल पाएगी। टीम इंडिया इसके बाद चार दिन के दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। हालांकि खलील को टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था।

Quick Links