पाकिस्तान के बल्लेबाज ने खुद को बताया विराट कोहली से बेहतर, खास चीज को लेकर की तुलना 

Pakistan v Sri Lanka - 2nd Test: Day One
Pakistan v Sri Lanka - 2nd Test: Day One

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज खुर्रम मंज़ूर (Khurram Manzoor) ने दावा किया कि लिस्ट ए क्रिकेट (List A Cricket) में उनका कन्वर्जन रेट विराट कोहली (Virat Kohli) से ज्यादा बेहतर है, इसलिए भारत के स्टार विराट कोहली उनके बाद आते हैं।

पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कोहली के बीच काफी तुलना की गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनमें से एक हैं, जिनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान से अक्सर की जाती है। लेकिन अब पाकिस्तान के खुर्रम ने कहा कि वह 50 ओवर के प्रारूप में कोहली से बेहतर हैं।

खुर्रम ने लिस्ट ए के 166 मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी ने आगे कहा कि लिस्ट ए के रिकॉर्ड्स की रैंकिंग में सभी खिलाड़ी उनके पीछे आते हैं और विराट कोहली भी उनमें से एक हैं।

नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा,

मैं खुद की विराट कोहली के साथ तुलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन असल में तथ्य यह है कि 50 ओवर के क्रिकेट में टॉप-10 में कोई भी हो लेकिन मैं दुनिया का नंबर 1 हूं और कोहली का नंबर मेरे बाद आता है। कोहली हर छठी पारी में शतक लगाते हैं, जबकि मेरा शतक हर 5.68 पारियों में आता है।

विराट और खुर्रम के रिकॉर्ड्स

खुर्रम के लिस्ट ए रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो उन्होने 166 मैच खेलें हैं, जिनमें 7922 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 53.52 का रहा है, जिसमें 27 शतक भी शामिल हैं। उनका लिस्ट ए करियर में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190* रनों का है।

वहीं, विराट कोहली के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक में 305 मैच खेले हैं, जिनमें 56.55 की औसत से 14,251 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 बार शतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 183 है।

विराट का फॉर्म पिछले कई सालों से गायब था, लेकिन अब एक बार फिर वो शानदार फॉर्म में वापस आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में एक के बाद एक कई शतक लगाए हैं, अब देखना होगा कि रेड बॉल क्रिकेट में कोहली शतकों का सूखा कब खत्म करते हैं। 9 फरवरी से कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links