मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने मंगलवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 10000 से ज्यादा रन और 300 विकेट लिए हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ अबुधाबी में पोलार्ड ने केएल राहुल और क्रिस गेल के विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 300 पहुंचाई और यह उपलब्धि अपने नाम की। वैसे, टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी पोलार्ड के नाम दर्ज हो गया है। उनके कुल 311 कैच हो चुके हैं।
पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 175 मैचों में 3249 रन और 65 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 प्रारूप की बात करें तो पोलार्ड ने कुल 565 मैचों में 11217 रन बनाए और 300 विकेट लिए हैं।
टी20 प्रारूप में देखें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने 546 विकेट लिए हैं। पोलार्ड से आगे टी20 प्रारूप में विकेट लेने वालों में ब्रावो के बाद इमरान ताहिर (420 विकेट), सुनील नरेन (416 विकेट), लसिथ मलिंगा (390 विकेट), राशिद खान (387 विकेट), शाकिब अल हसन (385 विकेट), सोहेल तनवीर (375 विकेट), वहाब रियाज (355 विकेट), शाहिद अफरीदी (344 विकेट) और आंद्रे रसेल (340 विकेट) हैं।
टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पोलार्ड से आगे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल शीर्ष पर हैं। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 440 पारियों में 14,276 रन बनाए हैं।
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की टीम इस समय प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्षरत है। यूएई चरण में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उसे अपने शुरूआती तीन मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। सबसे पहले मुंबई को सीएसके के हाथों 20 रन की शिकस्त मिली। इसके बाद केकेआर ने एमआई को सात विकेट से मात दी। फिर विराट कोहली की आरसीबी के हाथों मुंबई इंडियंस को 54 रन की करारी शिकस्त मिली।
मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब के खिलाफ मैच से पहले आईपीएल 2021 की अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसने 10 मैचों में 4 मुकाबले जीते हैं। वह 8 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर है।