वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को टी20 और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है। दिग्गज किरोन पोलार्ड वनडे टीम में कप्तान के रूप में जेसन होल्डर की जगह लेंगे तो वहीं दूसरी तरफ टी20 में कार्लोस ब्रैथवेट की जगह टीम की कमान संभालेंगे।
सोमवार को रिकी स्केरिट ने इस संदर्भ में बताया, "होल्डर हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वह टेस्ट टीम के कप्तान बरकरार रहेंगे। होल्डर को अब पोलार्ड की टीम में अपनी जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी, जो कि उनको और बेहतर क्रिकेटर बना पायेगा। पोलार्ड उपयुक्त समय में सीमित प्रारूप के कप्तान बने हैं और टीम को सही मायनों में आगे ले जाएंगे।"
यह भी पढ़ें :भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 164 रनों पर समेटा, जवाब में मेजबानों की अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड की बतौर कप्तान पहली परीक्षा आगामी नवंबर में होने वाली है, जहां कैरेबियाई टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम एक टेस्ट मैच भी खेलेगी। इन सभी मैचों का आयोजन भारत में किया जायेगा।
वेस्टइंडीज की टीम मौजूदा टी20 चैम्पियन है। अगले साल फिर से टी20 विश्व कप खेला जायेगा, जहाँ कैरेबियाई टीम अपने ख़िताब को बचाने के इरादे से उतरेगी। यह विश्व कप सही मायनों में पोलार्ड के लिए मुख्य परीक्षा साबित होगा। पोलार्ड ने इस संदर्भ में कहा, "मैंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट दुनिया भर में खेली है और मैं अपने इस अनुभव को बतौर कप्तान टीम के हित में प्रयोग करूँगा। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती टी20 ख़िताब को बचाने की होगी।"
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।