मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पोलार्ड ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। उनकी इस पारी की वजह से ही मुंबई इंडियंस आईपीएल (IPL) इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी। हालांकि पोलार्ड का कहना है कि वो अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी के परफॉर्मेंस से खुश थे।
किरोन पोलार्ड ने इस मुकाबले में रन तो बनाए ही थे, साथ में गेंदबाजी भी काफी जबरदस्त की थी। उन्होंने मोईन अली और फाफ डू प्लेसी का अहम विकेट चटकाया था। इसके बाद ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 34 गेंद पर नाबाद 87 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: "श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान भुवनेश्वर कुमार या शिखर धवन को बनाया जा सकता है"
किरोन पोलार्ड ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
किसी को क्रीज पर खड़े रहने की जरुरत थी। मेरे लिए वो काफी अच्छा दिन था क्योंकि मैंने उस दिन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। इतने सारे रन बनाने के बावजूद मेरे हिसाब मैं अपने उन दो विकेटों से ज्यादा प्रभावित हुआ था। मैं बस केवल टीम को जिताने के बारे में सोचता हूं और जो जरूरी होता है वही करता हूं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार शुरुआत की थी। मोईन अली और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर दी थी। कोई भी गेंदबाज इस पार्टनरशिप को तोड़ नहीं पा रहा था। हालांकि पोलार्ड ने आकर इस साझेदारी को तोड़ा और दो ओवर में दो विकेट चटका दिए।
ये भी पढ़ें: "जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहिए और केवल वनडे और टी20 पर फोकस करना चाहिए"