टी10 लीग को लेकर किरोन पोलार्ड ने दिया बड़ा बयान

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

Ad

टी20 के बाद आए टी10 प्रारूप की लोकप्रियता भी काफी अच्छी रही है। अबुधाबी में आगामी टी10 लीग टूर्नामेंट होना है। वेस्टइंडीज (West Indies) के सीमित ओवर टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इस प्रारूप को लेकर बयान दिया है। किरोन पोलार्ड खुद को इस प्रारूप के मुताबिक ही मानते हैं और कहा कि उन्हें इसमें खेलना काफी अच्छा लगता है।

वेस्टइंडीज की टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर गई हुई है लेकिन कई सीनियर खिलाड़ी अबुधाबी में हैं। विंडीज की टीम में जूनियर खिलाड़ी काफी ज्यादा हैं और पिछले मैच में आधा दर्जन नए खिलाड़ियों ने टीम के लिए डेब्यू किया था। किरोन पोलार्ड का मानना है कि टी10 क्रिकेट अलग नहीं होता, इसमें भ गेंद को देखने और समझने के बाद हिट करना होता है इसलिए इसे अलग नहीं मान सकते। पोलार्ड ने कहा कि मैं इस प्रारूप के लायक ही खिलाड़ी हूँ और इसलिए मुझे इसमें खेलना भी पसंद है।

किरोन पोलार्ड डेक्कन ग्लैडिएटर्स से खेलेंगे

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले किरोन पोलार्ड टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलेंगे। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। देखना होगा कि पोलार्ड का खेल इस बार टूर्नामेंट में कैसा रहता है। हालांकि उनके बड़े छक्कों के बारे में किसी को कोई शक नहीं है और यह उनकी यूएसबी भी है।

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के लिए पोलार्स कई सालों से खेल रहे हैं। आईपीएल में आने के बाद से ही वह मुंबई के साथ जुड़े हुए हैं। अन्य किसी भी टीम में वह नहीं गए हैं और न ही उन्हें मुंबई ने कभी रिलीज किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फटाफट क्रिकेट में उनकी कितनी अहमियत है। पिछली बार यूएई में खेलते हुए भी उन्होंने आईपीएल में धाकड़ खेल दिखाया।

किरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी के अलावा लॉन्ग ऑफ़ और लॉन्ग ऑन पर की जाने वाली फील्डिंग भी काफी अहम होती है। वहां रहते हुए वह काफी रन बचाने का काम करते हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications