किरोन पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Nitesh
किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के कप्तान किरोन पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही उनकी टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल की है लेकिन टीम को अभी काफी सुधार करना होगा।

वेस्टइंडीज ने बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.1 ओवर में सिर्फ 187 रन पर सिमट गई। जवाब में कैरेबियाई टीम ने इस लक्ष्य को 38 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

किरोन पोलार्ड के मुताबिक वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका दिया

मैच के बाद किरोन पोलार्ड ने कहा "निश्चित तौर पर इस जीत से हम खुश हैं लेकिन मेरे हिसाब से हमें अभी काफी सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 45 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थे और उसके बावजूद वो 190 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे और ये हमारी एक बड़ी कमजोरी है। हमने उन्हें मैच में आने का मौका दिया। इसके बाद हमारे बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऐसा लगता है कि हम लोग आसानी से चीजों को होने नहीं देना चाहते हैं। मेरे हिसाब से 120 का स्कोर ही यहां पर हमें ऑस्ट्रेलिया को बनाने देना चाहिए था।"

किरोन पोलार्ड इस मुकाबले में बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे सके। एडम जैम्पा ने उनका विकेट चटकाया। उन्होंने अपनी गुगली पर उनको छकाया। पोलार्ड ने एक तरफ जहां अपनी टीम की कमजोरियों के बारे में बताया तो वहीं लड़ने के जज्बे के लिए टीम की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा "ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं और मेरे हिसाब से केवल एक ही गेंदबाज इस वक्त नहीं खेल रहा है। इस गेम में काफी अच्छी फाइट हमारी तरफ से देखने को मिली। निकोलस पूरन और जेसन होल्डर दोनों ने हमें मैच जिताया।"

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का तीसरा वनडे खेला जाएगा और इसके बाद ही विजेता का फैसला होगा। तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।

Quick Links

Edited by Nitesh