मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम 3 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब भी 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो मुकाबला कांटे का रहने वाला है। सनराइजर्स हैदराबाद की अगर बात की जाए तो गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष रहा है। उनके गेंदबाजों ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टैनलेक, सिद्ार्थ कौल, राशिद खान और शाकिब अल हसन सभी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है और यही वजह रही है कि हैदराबाद अभी तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है। इसके अलावा नए कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी भी काफी अच्छी की है। बल्लेबाजी में शिखर धवन का फॉर्म काफी बढ़िया है और यूसुफ पठान और दीपक हुड्डा भी रंग में आते हुए दिख रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो हैदराबाद की टीम काफी संतुलित दिखती है। वहीं दूसरी तरफ अगर किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो ये टीम अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा निर्भर है। क्रिस गेल, आरोन फिंच, के एल राहुल, करुण नायर, युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल जैसे कई दिग्गज बल्लेबाज इस टीम में हैं। के एल राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं और पहले मैच में ही उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया था। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे अच्छी बात है क्रिस गिल की बल्लेबाजी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में गेल ने ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी खेली थी। अगर उनका बल्ला चल निकला तो सभी टीमों के लिए वो एक बहुत बड़ी मुसीबत होंगे। हालांकि युवराज सिंह का खराब फॉर्म अभी तक पंजाब के लिए चिंता का विषय है। अभी तक 3 मैचो में उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले हैं। करुण नायर ने अच्छी बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें तो टीम में मोहित शर्मा और एंड्र टाई और खुद कप्तान रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज हैं। अश्विन ने तो अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन मोहित शर्मा और एंड्रु टाई अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इनका चलना जरुरी है। युवा स्पिनर मुजीब जदरण ने जरुर सबको प्रभावित किया है। अक्षर पटेल चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। क्या कहते हैं आंकड़े ? आंकड़ों की अगर बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें सनराइजर्स ने 8 मैच जीते हैं, जबकि किंग्स इलेवन को सिर्फ 2 ही मैचो में जीत हासिल हुई है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि हैदराबाद का आत्मविश्वास ऊपर होगा लेकिन वो पंजाब को कम करके आंकने की भूल कतई नहीं करना चाहेंगे। इस वक्त पंजाब की टीम किसी को भी हराने का माद्दा रखती है और टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी भी हैं। पिच का मिजाज बात अगर मोहाली की पिच की हो तो यहां पर रन काफी बनते हैं। पिछले मैच में भी हमने देखा कि किस तरह से क्रिस गेल और महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ रन बनाए। यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इससे आप बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं। हालांकि हैदराबाद अगर टॉस जीतती है तो उसका फैसला अलग हो सकता है क्योंकि उनका मजबूत पक्ष गेंदबाजी है। दोनों टीमों की संभावित एकादश किंग्स इलेवन पंजाब क्रिस गेल, के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, आरोन फिंच, युवराज सिंह, करुण नायर, बरिंदर सरन, आर अश्विन (कप्तान), मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, एंड्र टाई सनराइजर्स हैदराबाद शिखर धवन, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार,बिली स्टैन लेक, सिद्ार्थ कौल।