Sunil Narine Net Worth: वेस्टइंडीज के सुनील नरेन ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन लीग क्रिकेट में आज भी उनका दबदबा है। आईपीएल 2024 में भी सुनील नरेन का धमाकेदार खेल देखने को मिला था। अपने ऑलराउंड खेल से उन्होंने केकेआर की टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने अपने करियर के दौरान काफी सफलताएं हासिल की हैं और कमाई के मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं रहे हैं। नरेन वेस्टइंडीज के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अहम हिस्सा
शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नरेन आईपीएल के अलावा बाकी कई लीग में भी नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। जिसमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (कैरेबियन प्रीमियर लीग), अबू धाबी नाइट राइडर्स (इंटरनेशनल लीग टी20) और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (मेजर लीग क्रिकेट) शामिल हैं। वह दुनिया भर में नाइट राइडर्स के बैनर तले हर टीम का हिस्सा हैं। ये इस समय उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी है।
कितने करोड़ के मालिक हैं सुनील नरेन?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील नरेन की कुल संपत्ति 2024 में लगभग 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (133 करोड़ रुपए से ज्यादा) है। वह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। नरेन के पास त्रिनिदाद और टोबैगो में एक शानदार हवेली है। उन्हें लग्जरी कारों का भी शौक है, जिसमें रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी और निसान जीटी-आर जैसी बेहतरीन गाड़ियां शामिल हैं।
सुनील नरेन ने 5 दिसंबर 2011 को वनडे मैच से वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। सुनील नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 65 वनडे, 51 टी20 और 6 टेस्ट मैच खेले और सभी फॉर्मेट में कुल 165 विकेट लिए। सुनील नरेन वेस्टइंडीज की 2012 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। वहीं, नरेन आईपीएल में 2012 से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। नरेन गेंदबाजी विवाद का भी हिस्सा रहे। उन्हें गेंदबाजी एक्शन के चलते कुछ समय के लिए बैन भी किया गया था। हालांकि अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार के साथ वह वापसी करने में कामयाब रहे थे।