IPL 2025: तमाम क्रिकेट फैंस आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई द्वारा इस मेगा इवेंट के शेड्यूल की घोषणा आधिकारिक तौर पर होना बाकी है। इसी बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। जिन्होंने गुरुवार को रजत पाटीदार को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
केकेआर के अलावा पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद भी अपना पहला मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। 23 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को चुनौती देगी, जो कि दिन में खेला जाएगा। पिछले कुछ दिनों से आईपीएल के पूरे कार्यक्रम की घोषणा होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है।
IPL 2025 का फाइनल कहां होगा?
हालांकि, अनौपचारिक रूप से बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को प्रमुख मैचों की तारीखों के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार पुरानी परंपरा को फॉलो करते हुए फाइनल मैच का आयोजन डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में 25 मई को खेला जाएगा।
मुंबई में 12 जनवरी को हुई विशेष आम बैठक (एसजीएम) के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दिया था कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा, लेकिन पता चला है कि बीसीसीआई ने तारीखों में बदलाव कर दिया है। एक-दो दिन में पूरा कार्यक्रम आने की उम्मीद है।
पिछले सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल के कुछ मैच गुवाहटी और धर्मशाला में खेला जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स की टीम गुवाहटी में अपने दो मैच 26 और 30 मार्च को खेलेगी। RR ये दोनों मैच शाम को क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध खेलेगी। वहीं, धर्मशाला को पंजाब किंग्स के तीन मैचों की मेजबानी मिल सकती है। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में खेले जा सकते हैं। क्वालीफायर 2 और फाइनल ईडन गार्डन्स में आयोजित हो सकते हैं।