KKR का हिस्सा होने के बावजूद दिग्गज खिलाड़ी ने एम एस धोनी के साथ खेलने की जताई इच्छा

Afghanistan v Sri Lanka - ICC Men
Afghanistan v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के साथ खेलने की इच्छा जाहिर की है। रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा होंगे लेकिन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी के साथ खेलने की इच्छा जताई है।

आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रे़ड के जरिए गुजरात टाइटंस से अपनी टीम में शामिल कर लिया था। गुरबाज टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे। उन्होंने अपने तीन मैचों में कुल 68 रन बनाए थे, जिसमें 30 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। इसके अलावा एशिया कप 2022 में गुरबाज ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन अफगानिस्तान टीम के लिए किया था।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने एम एस धोनी के साथ खेलने की जताई इच्छा

गुरबाज ने अब एम एस धोनी और एबी डीविलियर्स के साथ खेलने की इच्छा जताई है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा,

मैं अपने जीवन में दो खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहता हूं लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। एक खिलाड़ी एबी डीविलियर्स हैं जिनसे मैं काफी प्रेरित हुआ था। वो मेरे आइडल थे। मैंने बचपन से ही उन्हें काफी फॉलो किया। वो अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन एक चीज ये है कि इस साल मैं एम एस धोनी के खिलाफ तो खेलूंगा ही लेकिन मैं उनके साथ भी खेलना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं कि मेरा ये सपना सच हो जाए।'

वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने केकेआर टीम का हिस्सा बनने पर भी खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि मैं KKR परिवार का हिस्सा बनकर वास्तव में उत्साहित हूं। मुझ पर भरोसा करने के लिए कोचिंग स्टाफ और टीम प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं KKR परिवार के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद। जल्द ही मिलते हैं।

Quick Links