आईपीएल के इस सीज़न में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता को अपने दम पर कई मैच जिताने वाले ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोटिल हो गए हैं। रसेल अब गुजरात लॉयंस के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले में नहीं खेल पाएंगे, कोलकाता की प्ले-ऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें बहुत हद तक गुजरात के ख़िलाफ़ मुक़ाबले पर टिकी हैं। कोलकाता फ़िलहाल 12 मैचों में 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर-2 पर काबिज़ है, जबकि 14 अंको के साथ ही गुजरात भी चौथे नंबर पर है। ऐसे में ये मुक़ाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है और जब गेंद और बल्ले दोनों से इस सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन करने वाले आंद्रे रसेल नहीं होंगे तो कोलकाता की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इस टूर्नामेंट में रसेल ने अब तक 15 विकेट झटके हैं, और साथ ही बल्ले से 188 रन भी बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी के दौरान रसेल चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान छोड़ कर जाना पड़ा था। रसेल ने अपना ओवर भी पूरा नहीं किया था और 2.3 ओवर के बाद वह फ़ील्ड से बाहर लौट गए थे। कोलकाता को आख़िरी मुक़ाबला सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेलना है, जो कोलकाता में ही होगा। ऐसे में कोलकाता की उम्मीद रसेल की कम से कम उस मैच से पहले वापसी पर होगी। लेकिन मेडिकल स्टाफ़ अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और अगले दो दिनों में ही स्थिति साफ़ कर पाएंगे। कोलकाता के सामने दोनों मैच जीतकर सीधे एंट्री लेने का मौक़ा है और अगर बचे हुए दो मुक़ाबलो में से एक में हार मिलती है तो फिर उन्हें नेट रनरेट और दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर होना पड़ेगा।