Why KKR Not Retained Shreyas Iyer IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कुछ बड़े नामों को रिटेन किया है तो कुछ बड़े नामों को रिलीज भी कर दिया है। केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया है जिनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन का टाइटल जीता था। फ्रेंचाइजी के इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई थी। हालांकि अब केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि श्रेयस अय्यर को रिटेन क्यों नहीं किया गया है।
आईपीएल 2024 का टाइटल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन से पहले कुल मिलाकर 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल का नाम शामिल है। अनकैप्ड खिलाड़ियों में फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने कप्तान श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क और श्रेयस अय्यर जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके सबको चौंका दिया है। खबरों की मानें, तो श्रेयस अय्यर और फ्रेंचाइजी के बीच समझौता नहीं हो पाया था। यही वजह रही कि वो रिलीज किए गए हैं।
श्रेयस अय्यर को रिटेन ना किए जाने को लेकर बड़ा खुलासा
वहीं अब श्रेयस अय्यर को रिटेन ना किए जाने को लेकर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। Revsportz से बातचीत में उन्होंने कहा,
रिटेंशन को लेकर कई सारे पहलू होते हैं। ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आता है कि इसमें आपसी सहमति की काफी ज्यादा जरूरत होती है। सिर्फ एक साइड की कहानी नहीं होती है। खिलाड़ियों को भी कई सारे पहलुओं पर ध्यान देना होता है और अपनी रजामंदी देनी होती है। कई बार अलग-अलग कारणों की वजह से आपसी सहमति नहीं बन पाती है। इसमें पैसे या फिर कोई अपनी वैल्यू को आंकना चाहता है। इससे भी फैसले पर प्रभाव पड़ता है लेकिन वो हमारी रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर थे। वो टीम के कप्तान थे और उनके इर्द-गिर्द ही हमें टीम बनानी थी। हमने 2022 में उनको इसी खास काम के लिए सेलेक्ट किया था। वो 2023 में चोटिल हो गए थे लेकिन जैसे ही वापस आए उन्हें दोबारा कप्तान बना दिया गया। उनके साथ मेरा तालमेल काफी अच्छा था लेकिन आखिर में लोगों को अपने फैसले लेने होते हैं कि उनके लिए क्या बेस्ट है और वो किस दिशा में जाना चाहते हैं।