पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सीजन केकेआर की टीम में एक बड़ी कमजोरी के बारे में बताया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोलकाता की टीम इस सीजन तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मिचेल स्टार्क के ऊपर कुछ ज्यादा ही निर्भर है।
मिचेल स्टार्क की अगर बात करें तो वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। मिचेल स्टार्क इससे पहले 2014 और 2015 में आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने आईपीएल में नहीं खेला था और अब एक बार फिर वापसी कर रहे हैं।
KKR मिचेल स्टार्क के ऊपर ज्यादा डिपेंड रहेगी - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि स्टार्क के लिए इतने ज्यादा पैसे खर्च करने की वजह से केकेआर को उन्हें हर एक मैच में खिलाना ही होगा। उन्होंने कहा,
केकेआर ने मिचेल स्टार्क को काफी महंगे दाम में खरीदा था। इसलिए उनको जरुर खिलाया जाएगा। जब केकेआर अपनी प्लेइंग इलेवन बनाएगी तो उसमें ओपनर के तौर पर एक विदेशी खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा। इसके बाद आंद्रे रसेल और सुनील नारेन तो होंगे ही। इसका मतलब ये कि आप केवल एक ही विदेशी तेज गेंदबाज को खिला सकते हैं। ऐसे में केकेआर दुष्मंथा चमीरा को नहीं खिला पाएगी। स्टार्क के लिए टीम ने 25 करोड़ के करीब खर्च किए हैं तो उन्हें ही खिलाया जाएगा। हालांकि टीम मिचेल स्टार्क के ऊपर कुछ ज्यादा ही निर्भर रहेगी।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा था कि मिचेल स्टार्क एक्स फैक्टर गेंदबाज हैं और वो टीम के गेंदबाजी अटैक को लीड करेंगे। उन्होंने कहा था कि स्टार्क की वजह से टीम के बाकी गेंदबाजों को काफी फायदा होगा।