South Africa Masters vs Sri Lanka Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का रोमांच जारी है और 26 फरवरी को सीजन का चौथा मैच खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की भिड़ंत हुई। इस मैच में श्रीलंका ने धमाकेदार अंदाज में रन चेज को अंजाम दिया और 7 विकेट से सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 180/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 17.2 ओवर में 183/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रीलंकाई ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने को नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हाशिम अमला ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। हाशिम अमला और मोर्ने वान विक की जोड़ी ने 41 रनों की साझेदारी की। वान विक ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए और पांचवें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, एल्विरो पीटरसन आए लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर नौवें ओवर में 69 के स्कोर पर चलते बने। अमला ने कप्तान जैक कैलिस के साथ मिलकर स्कोर को 134 तक पहुंचाया। कैलिस बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उनके बल्ले से 20 गेंदों में 24 रन आए। अमला ने शानदार अर्धशतक जड़ा और आउट होने से पहले 53 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। आखिरी में डेन विलास ने 13 गेंदों में 28 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से इसुरु उडाना और चतुरंगा डी सिल्वा ने दो-दो विकेट झटके।
श्रीलंका ने दर्ज की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को उपुल थरंगा और कप्तान कुमार संगकारा की ओपनिंग जोड़ी ने 50 रनों की शुरुआत दिलाई। संगकारा ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए, वहीं थरंगा ने 26 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। लाहिरू थिरिमाने ने 13 रनों का योगदान दिया। इसके बाद टीम को और कोई झटका नहीं लगा। असेला गुणारत्ने और चिंताका जयसिंघे ने अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। गुणारत्ने ने 33 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, वहीं जयसिंघे भी 25 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए थांडी तशबालाला एकमात्र सफल गेंदबाज रहे और दो विकेट लिए।