श्रेयस अय्यर के IPL 2024 जीतने के बाद, तवज्जो न मिलने वाले बयान को लेकर मचा बवाल; KKR के फैंस ने स्टार खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी 

श्रेयस अय्यर का बयान KKR फैंस को पसंद नहीं आया (Photo Credit: Getty, @I_gaurav_, @si_dd_hant_)
श्रेयस अय्यर का बयान KKR फैंस को पसंद नहीं आया (Photo Credit: Getty, @I_gaurav_, @si_dd_hant_)

Fans Slams Shreyas Iyer Recognition Statement: चैंपियंस ट्रॉफी 2052 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हर तरफ चर्चा हो रही है। श्रेयस ने एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाया और इसके दम पर अब शायद उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल कर लिया जाए। इस बीच श्रेयस का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कई अहम चीजों को लेकर बात की। इस दौरान श्रेयस ने आईपीएल 2024 में चैंपियन बनने का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि उन्हें शायद वह तवज्जो नहीं मिली, जो खिताबी जीत के बाद बतौर कप्तान मिलनी चाहिए थी।

Ad

श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरकर आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था और उनकी कप्तानी में केकेआर ने तीसरी बार चैंपियन बनने में कामयाबी पाई थी। हालांकि, तब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर थे और काफी हद तक उन्हें ही केकेआर की सफलता का श्रेय दिया गया था। इसी वजह से शायद श्रेयस को ऐसा लगा कि उन्हें उतना महत्व नहीं दिया गया और फिर उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला किया। मेगा ऑक्शन में श्रेयस को पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाकर 26.75 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा और टीम का कप्तान भी बनाया।

KKR के फैंस को नहीं पसंद आया श्रेयस अय्यर का बयान

श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताने के बावजूद तवज्जो न मिलने की बात कही तो ये सुनकर केकेआर के फैंस अब गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर स्टार बल्लेबाज को खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए देखते हैं कि किस तरह की प्रतिक्रियाएं आईं।

Ad

(बहुत बढ़िया बेटा...अब पंजाब को सेमीफाइनल तक ले जा फिर क्रेडिट लेना सब से)

Ad

(30 करोड़ मिलते हैं तो ही पहचान मिलती है ये मानता क्या भाई? अगर आप फ्रेंचाइजी के प्रति वफ़ादार होते तो केकेआर के फैंस आपको किसी भी अन्य प्रशंसक से ज्यादा प्यार देते)

Ad

(हमने उन्हें कप्तानी वापस दे दी जब उन्होंने एक सीजन मिस करने के बाद वापसी की... अभी भी कह रहे हैं कि उन्हें पहचान नहीं मिली वाह, श्रेयस आपको सूरज की कमी तभी महसूस होती है जब बर्फबारी शुरू हो जाती है।)

Ad

(चिंता मत करो भाई। तुम यहीं वापस आओगे। एक बार जब पीबीकेएस मैनेजमेंट तुम्हारा सम्मान छीन लेगा, तो तुम केकेआर में वापस आ जाओगे।)

(भाई क्या चाहते थे..30 करोड़ तुमको अकेले देके..बाकी खिलाड़ियों को टाटा बाय कर दे..)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications