Litton Das Set to Play PSL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में इस बार बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा। भले ही उन्हें IPL के मौजूदा सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अब बांग्लादेश के कई खिलाड़ी पाकिस्तानी सुपर लीग के दसवें सीजन में हिस्सा लेने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं। इसमें केकेआर के पूर्व बल्लेबाज लिटन दास का नाम भी शामिल है। लिटन दास को PSL 2025 में खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी भी मिल गई है।
PSL 2025 में खेलने के लिए लिटन दास ने लिया बड़ा फैसला
पीएसएल 10 में खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्हें बोर्ड की तरफ से पाकिस्तान की इस टी20 लीग के पूरे सीजन में खेलने के लिए NOC मिली है। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज क्रिकबज से इस बात की पुष्टि भी कर चुका है।
वहीं, तेज गेंदबाज नाहिद राणा जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के बाद PSL 2025 में हिस्सा लेंगे। ये फैसला उनके कार्यभार के प्रबंधन को ध्यान में रखकर लिया गया है। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को भी NOC प्रदान की गई है, क्योंकि वह टेस्ट सेट-अप का हिस्सा नहीं हैं।
30 वर्षीय लिटन दास इस मेगा इवेंट में कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि लेग स्पिनर रिशाद और तेज गेंदबाज राणा क्रमश: लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी की ओर से खेलेंगे।
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक्शन में नजर आई थी, जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। बांग्लादेश के कई खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने से बचते नजर आ रहे हैं। ये मुद्दा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली ये टेस्ट सीरीज 20 अप्रैल से शुरू होगी। पहले टेस्ट 20 से 25 अप्रैल तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 28 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं, पीएसएल 10 की शुरुआत 20 अप्रैल से होगी, जबकि फाइनल मैच 2 मई को खेला जाएगा।