KKR की फ्रेंचाइजी को मिली करारी हार, फाफ डू प्लेसी ने ठोकी फिफ्टी; टीम ने दर्ज की जीत

Trinbago Knight Riders v Saint Lucia Kings - Men
फाफ डू प्लेसी के बल्ले से अर्धशतकीय पारी आई

Faf du Plessis fifty CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 26वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 80 रन की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया की टीम ने 20 ओवर में 218/6 का स्कोर बनाया, जवाब में ट्रिनबागो की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और अपने सभी विकेट खोकर 17.5 ओवर में सिर्फ 138 रन बनाए। इस तरह सेंट लूसिया किंग्स 9 मैच में 7 जीत और 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 8 मैच में 3 हार और 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। मैच में धमाकेदार पारी खेलने के लिए सेंट लूसिया किंग्स के जॉनसन चार्ल्स (40 गेंद पर 89) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सेंट लूसिया किंग्स के ओपनर्स ने किया कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी और जॉनसन चार्ल्स ने धमाकेदार शुरुआत की। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई और 145 रन जोड़े। चार्ल्स ने 40 गेंद पर सात चौके और आठ छक्के जड़कर 89 रन बनाए, वहीं फाफ ने 43 गेंद पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। टिम साइफर्ट ने भी 17 गेंद पर 30 रन बनाए। आखिरी में कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे, फिर भी टीम 218 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

टीकेआर की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की पारी शुरुआत से लड़खड़ा गई और टीम ने 56 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए। टॉप ऑर्डर में जेसन रॉय के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। रॉय ने 29 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। निचले क्रम से क्रिस जॉर्डन ने 24 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया। वहीं, जायडन सील्स ने 10 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। लगातार विकेट गिरने के कारण टीकेआर की पारी 18वें ओवर में समाप्त हो गई। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से नूर अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications