कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मेंटर डेविड हसी को अब भी उम्मीद है कि उनकी टीम प्लेऑफ़ में पहुंच सकती है। डेविड हसी का कहना है कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अभी टूर्नामेंट में बनी हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के बाड़े डेविड हसी का यह बयान आया है।
डेविड हसी ने कहा कि कुछ भी हो सकता है। अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है और परिणाम हमारे पक्ष में जाने पर हम अन्य टीमों को चौंकाते हुए प्लेऑफ़ में जा सकते हैं। डेविड हसी ने अब भी उम्मीदें नहीं छोड़ी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली अंतिम ओवर में हार
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीतने का मौका कोलकाता नाइटराइडर्स को मिला था लेकिन रविन्द्र जडेजा ने सब चीजें खराब कर रही। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अंतिम ओवर में जीत हासिल की। रविन्द्र जडेजा ने 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर केकेआर के प्लेऑफ़ की राह में रोड़ा अटका दिया। हालांकि चेन्नई की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर है लेकिन उन्होंने अपना बेस्ट दिया। खोने के लिए इस मैच में उनके पास कुछ नहीं था इसलिए वे खुलकर खेले और केकेआर का समीकरण खराब कर दिया।
अंतिम दो ओवरों में चेन्नई को जीतने के लिए 30 रन चाहिए थे। जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी की और केकेआर के लोकी फर्ग्युसन और कमलेश नागरकोटी को आड़े हाथों लेते हुए गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजना शुरू कर दिया। जडेजा ने अकेले ही मैच में चेन्नई को जीत दिलाई। जीत के बाद जडेजा ने कहा भी था कि मेरा लक्ष्य गेंद को हिट करना ही था क्योंकि नेट्स पर भी मैं गेंद को मार रहा था इसलिए मुझे यही लगा कि गेंद को यहाँ भी मारना चाहिए। रविन्द्र जडेजा के साथ सैम करन दूसरे छोर पर खड़े रहे। केकेआर के लिए मुकाबले में कुछ भी सही घटित नहीं हुआ।