KKR IPL 2025 Mega Auction Uncapped player retain: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के कारण सभी फ्रेंचाइजी के सामने अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को रिटेन करने की चुनौती होगी। इसमें से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना 2024 के सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को करना पड़ सकता है। केकेआर के पास एक से बढ़कर एक जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें कुछ अनकैप्ड प्लेयर भी हैं। माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए मिलने वाले विकल्प में अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए अलग से स्लॉट होगा, जिसमें 2 या 3 प्लेयर को रिटेन करने का मौका रहेगा।
ऐसे में केकेआर को अनकैप्ड स्लॉट में खिलाड़ियों को रिटने करने में माथापच्ची करनी पड़ सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अनकैप्ड स्लॉट में केकेआर द्वारा रिटेन किए जा सकते हैं।
3. वैभव अरोड़ा
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित किया था और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी। वैभव के पास नई गेंद को स्विंग करने की काबिलियत है, जो उन्हें कारगार बनाती है। हालिया सीजन में वैभव ने 10 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। ऐसे में उनकी प्रतिभा और प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर रिटेन कर सकती है।
2. अंगकृष रघुवंशी
भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी ने आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित किया था। उन्हें जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला, काफी आत्मविश्वास से खेलते नजर आए और बल्लेबाजी से अपनी काबिलियत का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 7 पारियों में 155.23 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल रहा। दाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी को काफी प्रतिभाशाली माना जा रहा है। ऐसे में केकेआर भविष्य को ध्यान में रखते हुए अभी से उन पर दांव लगाते हुए आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर सकती है।
1. रमनदीप सिंह
लंबे कद के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को आईपीएल 2024 के लिए सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइस पर हासिल कर लिया था। रमनदीप ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और केकेआर के लिए कई मैचों में आखिरी में आकर ताबड़तोड़ अंदाज में पारी को फिनिश करने का काम किया। इसके अलावा, वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वहीं, फील्डिंग में भी जबरदस्त हैं। तीनों विभाग में अच्छे खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीद पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में केकेआर रमनदीप को अनकैप्ड स्लॉट में रिटेन कर सकती है।
नोट: इस लिस्ट में हमें हर्षित राणा को शामिल नहीं किया है। उन्हें हाल के समय में टीम इंडिया के वनडे और टी20 स्क्वाड में चुना जा चुका है और हो सकता है कि आगामी समय में ऑक्शन से पहले उनका डेब्यू भी हो जाए।