Ramandeep Singh Smashes 5 Sixes in an Over: मौजूदा समय में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मजेबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का नौवां संस्करण खेला जा रहा है। वहीं, पंजाब में वर्तमान समय में पंजाब टी20 कप का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का 20वां मैच ट्राइडेंट स्टैलियंस और जेके सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले रमनदीप सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की ओर 5 गेंदों में 5 छक्के जड़े।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में बारिश का खलल पड़ा, जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच 13-13 ओवरों का मैच हुआ। ट्राइडेंट स्टैलियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 13 ओवरों में 100/4 का स्कोर खड़ा किया। इसमें सबसे बड़ा योगदान रमनदीप सिंह का रहा, जिन्होनें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए।
अपनी इस पारी के दौरान रमनदीप सिंह ने 13वें ओवर में 5 लीगल गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाए। इस ओवर की पहली गेंद डॉट रही। इसके बाद अगली तीन गेंदों में रमनदीप सिंह ने लगातार तीन छक्के लगाए। इसके बाद अगली दो गेंदे वाइड रही। चौथी गेंद पर रमन ने फिर बल्ला घुमाया और गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाज ने अगली दो गेंदें फिर वाइड फेंकी और छठी गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज ने एक और छक्का लगाया। इस तरह ट्राइडेंट स्टैलियंस ने इस ओवर में 30 रन छक्के से 4 रन वाइड से बटोरे।
हालांकि, रमनदीप सिंह की ये पारी टीम की हार नहीं टाल सकी। जवाबी पारी में जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने 101 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 1 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार रमनदीप सिंह ने लगाए एक ओवर में पांच छक्के
गौरतलब हो कि रमनदीप सिंह इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में भी इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। हालांकि, पिछले सीजन में वह एग्री किंग्स नाइट्स की टीम का हिस्सा थे। बीएलवी ब्लास्टर के खिलाफ रमनदीप सिंह ने पिछले सीजन में कहर बरपाया था और सुर्खियां बटोरीं थी।