आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शनिवार को डबल हैडर मुकाबले होंगे और दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा। टूर्नामेंट का 35वां मैच आज दोपहर 3:30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा। केकेआर की टीम अपने सात में से चार मुकाबले हारकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम छह में से पांच मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
सीजन की शुरुआत में केकेआर ने अपने चार में से तीन मुकाबले जीते थे लेकिन टीम को अपने पिछले तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में नाकाम हो रहे हैं और इसका खामियाजा फ्रेंचाइजी को भुगतना पड़ रहा है। वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाए हैं। वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज काफी ज्यादा महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसे में फॉर्म में चल रही गुजरात के सामने श्रेयस अय्यर को बतौर कप्तान नई योजना के साथ मैदान में आना होगा।
गुजरात टाइटंस की टीम लगातार अच्छा कर रही है लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर अभी भी समस्या है। शुभमन गिल अपनी पिछली तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं प्राप्त कर पाए हैं। वहीँ उनके जोड़ीदार के रूप में मैथ्यू वेड भी नाकाम रहे तथा उनकी जगह आये रिद्धिमान साहा भी अपने पहले मैच खास प्रभावित नहीं कर पाए। हालाँकि टीम का मध्यक्रम जबरदस्त फॉर्म में है। कप्तान हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मौका आने पर मैच जिताये हैं। गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित है और अभी तक अच्छा करता आया है।
आज का IPL मैच KKR vs GT कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच GT जीतेगी।
Poll : आज का IPL 2022 मैच कौन जीतेगा?
KKR
GT
316 votes
