केकेआर-सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2021 के 49वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

केकेआर की टीम को मुकाबले में जीतना होगा लेकिन हैदराबाद के पास खोने को कुछ नहीं है
केकेआर की टीम को मुकाबले में जीतना होगा लेकिन हैदराबाद के पास खोने को कुछ नहीं है

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 49वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उतरेगी। यह रविवार के डबलहेडर का दूसरा मैच होगा, जिसमें आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें पहले मैच में भिड़ेंगी।

केकेआर की टीम पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हारकर इस मैच में खेलने के लिए आ रही है और 12 मैचों में केवल पांच बार उनको जीत मिली है। हालांकि नेट रन रेट के मामले में वे ठीक हैं। इस बीच हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। केकेआर को वह हराते हैं तो उनका भी काम खराब होगा। पंजाब के खिलाफ खराब टीम चयन और फील्डिंग के कारण केकेआर को मैच गंवाना पड़ा था। इयोन मॉर्गन की फॉर्म भी अब तक चिंता का विषय रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्हें अपनी साख बचाने का प्रयास करते हुए अच्छी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरकर मैच जीतना है। बैटिंग में समस्या हैदराबाद के साथ भी रही है और यही वजह रही कि वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गेंदबाजी में उनका खेल इतना ज्यादा खराब नहीं रहा है। देखना होगा कि इस मैच में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।

संभावित एकादश

केकेआर: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम साइफर्ट/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी।

सनराइजर्स हैदराबाद: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन रॉय, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग/विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा/बेसिल थंपी और सिद्धार्थ कौल।

पिच और मौसम की जानकारी

दुबई में विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छा रहा है। पिच में स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद नहीं है। गेंद से मुख्य खतरा तेज गेंदबाजों को होना चाहिए, हालांकि राशिद खान और केकेआर के स्पिनरों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। इस विकेट पर कुल 165-170 अच्छे माने जा सकते हैं। दुबई में औसतन तापमान 34 डिग्री सेल्सियम होना चाहिए।

KKR vs SRH मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी देख पाएंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications