KKR finish Points Table on Top first Time in IPL : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और अब एक और बड़ा रिकॉर्ड केकेआर ने बना दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की अंक तालिका में टॉप पर फिनिश करेगी और आईपीएल इतिहास में ये पहली बार होगा जब केकेआर टॉप पर रहेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 9 मैचों में जीत हासिल की है और 3 मैचों में उन्हें हार मिली है। वहीं एक मैच उनका बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टीम के इस वक्त 19 प्वॉइंट हैं। अब कोई दूसरी टीम 19 प्वॉइंट तक नहीं पहुंच पाएगी। केकेआर अगर अपना आखिरी लीग मैच हार भी जाए, तब भी वो टॉप पर बरकरार रहेंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 16 ही प्वॉइंट हैं। अगर वो अपना आखिरी मैच जीतते भी हैं, तब भी उनके 18 ही प्वॉइंट होंगे। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भी 14-14 प्वॉइंट ही हैं। इसी वजह से इनका भी प्लेऑफ में जाना मुश्किल है।
KKR पहली बार टॉप पर करेगी फिनिश
केकेआर का अब लीग स्टेज में टॉप पर बने रहना कंफर्म हो गया है। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोलकाता की टीम प्लेऑफ में टॉप पर फिनिश करेगी। इससे पहले जब टीम ने 2012 और 2014 में टाइटल जीता था, तब भी वो टॉप पर फिनिश नहीं कर पाए थे लेकिन इस बार ये कारनामा कर दिखाया है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए अभी तक मात्र 2 ही टीमों ने क्वालीफाई किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि बचे हुए दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच जंग है। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मेन मुकाबला है। इन्हीं टीमों में से कोई दो प्लेऑफ में जा सकती है। सनराइजर्स को यहां पर थोड़ी बढ़त है, क्योंकि उनके अभी 2 मैच बचे हुए हैं और बाकी टीमों को सिर्फ एक-एक मुकाबला खेलना है।