नए साल का सेलिब्रेशन मनाने के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी लौटे घर, इसी महीने दोनों कर सकते हैं शादी 

Neeraj
जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं केएल राहुल-अथिया शेट्टी
जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं केएल राहुल-अथिया शेट्टी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) के लिए 2022 कुछ खास नहीं रहा था। खासकर के टेस्ट फॉर्मेट में वो अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आये थे। इसके चलते फैंस ने उनकी काफी आलोचना भी की थी। हालाँकि, 2023 की शुरुआत से पहले राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ दुबई में अपने दोस्तों संग जश्न मनाते हुए नजर आये जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये साझा की थीं। इन तस्वीरों में दोनों ब्लैक कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

1 जनवरी की रात राहुल और आथिया भारत वापस आ गए। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कपल इसी महीने शादी की बंधन में बंध सकता है। ETimes के अनुसार राहुल और अथिया 21-23 जनवरी के बीच में सात फेरे ले सकते हैं। अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी इस खबर की पुष्टि पहले कर चुके हैं कि दोनों जल्द शादी करेंगे और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले, जहान में होने के कयास हैं। बता दें दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल काफी लम्बे समय से अथिया को डेट कर रहे हैं और कई मौकों पर अथिया भी राहुल को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद दिखी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे राहुल

गौरतबल है कि भारत के सामने 2023 की शुरुआत में सबसे पहली चुनौती श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने की होगी जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होने वाली है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को आराम दिया है, जबकि युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है।

ये तीनों सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे जो कि 10 से 15 जनवरी के बीच में खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
2 comments