टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें वो अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ केप टाउन में क्वालिटी समय बिताते नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) दौरा केप टाउन में खेले गए टेस्ट मुकाबले से खत्म हो गया है, जिसे मेहमान टीम ने 7 विकेटों से अपने नाम किया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया।अपने टेस्ट करियर में पहली बार मध्यक्रम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले केएल राहुल के लिए यह एक अच्छी सीरीज थी। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया और नई भूमिका में सभी को प्रभावित किया था। विकेटों के पीछे भी राहुल ने अच्छी भूमिका निभाई।सीरीज के खत्म होने के बाद राहुल ने कुछ समय अथिया के लिए भी निकला और दोनों केप टाउन के सुन्दर नजारों का लुत्फ उठाते नजर आये। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें फैंस को इसकी झलक देखने को मिली। तस्वीरों में ये जोड़ी समुंदर के किनारे बेंच पर बैठी नजर आई। वहीं राहुल खजूर के पेड़ के पास खड़े होकर पोज भी देते नजर आये।आप भी देखें यह तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि पिछले कुछ समय में केएल राहुल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अलग-अलग भूमिका निभा रहे हैं। हालाँकि, इस दौरान वह सभी मौकों को अच्छे से भुना पाने में भी सफल रहे हैं और टीम मैनेजमेंट द्वारा जताये भरोसे भी खरे उतरे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हर रोल में खुद को बखूबी सेट किया है।दूसरी तरफ टीम इंडिया की बात करें, तो मेन इन ब्लू अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी। इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी से मोहाली में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इसके बाद सीरीज के बाकी दो मैच क्रमश: इंदौर (14 जनवरी) और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (17 जनवरी) में खेला जाना है।