KL Rahul and Dhruv Jurel, IND vs AUS: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है और पहला मैच पर्थ में खेला जाना है। इस दौरे के लिए मेन इन ब्लू जल्द ही उड़ान भरेगी। भारत की ए टीम पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो अनाधिकरिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। मैकाय में हुए पहले टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वहीं, अब दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में दो खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगे दो खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि, इस दौरान दोनों को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। राहुल बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट मैच में खेले थे और उसके बाद शुभमन गिल के आने की वजह से उनका पत्ता प्लेइंग 11 से कट गया था। वहीं, ध्रुव जुरेल को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद वह विकेटकीपिंग जरूर करते दिखे थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 7 नवंबर से होगी, जो कि मेलबर्न में खेला जाना है, ऐसे में राहुल-जुरेल मंगलवार सुबह तक ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो सकते हैं। राहुल का हालिया फॉर्म भी काफी खराब रहा है। यही वजह थी कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए बाकी दो मैच खेलने को नहीं मिले थे। हालांकि, इसके बावजूद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका चयन हो गया है।
राहुल के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। अगर वो इस सीरीज में फेल होते हैं, तो शायद उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाती, तो 4 सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है।