केएल राहुल की अनसुनी लव स्टोरी, पहली मुलाकात में ही अथिया शेट्टी से शुरू हुई बात; जानें कैसे तय किया डेटिंग से लेकर शादी तक का सफर 

Sneha
केएल राहुल ने अथिया शेट्टी से शादी की है (Photo Credit: X/@TalmaleAnshul, @KingKalyan___)
केएल राहुल ने अथिया शेट्टी से शादी की है (Photo Credit: X/@TalmaleAnshul, @KingKalyan___)

KL Rahul and Athiya Shetty Love Story: केएल राहुल ने अपने अब तक के करियर काफी उतार-चढ़ाव देखा है। उनकी कई बार खूब तारीफ भी हुई लेकिन हालिया समय में जमकर आलोचना भी हो रही है। हालांकि, निजी जिंदगी में राहुल काफी खुश हैं और उनकी शादी भी हो चुकी है।

पिछले साल 23 जनवरी को केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी की थी। अथिया और केएल राहुल की लवस्टोरी काफी फिल्मी है। दोनों तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आइए जानते हैं कि इनकी प्रेम कहानी कब और कैसे शुरू हुई।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्टोरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। राहुल और अथिया को एक-दूसरे की कंपनी पहली नजर में पसंद आई, जिसके बाद बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरु हो गया, फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गईं। साथ वक्त बिताने के दौरान इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी। इसके बाद, इन दोनों ने अपने प्यार को शादी के बंधन में बांध दिया।

इन दोनों ने डेटिंग के दौरान अपने रिश्ते को फैंस और लाइमलाइट से दूर रखा। बाद में, एक-दूसरे संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालनी शुरू कर दीं। साल 2021 में राहुल जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए थे, तो उस वक्त अथिया भी उनके साथ वहां पहुंची थी। वहीं, अथिया के भाई अहान शेट्टी की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान राहुल को एक्ट्रेस के पूरे परिवार के साथ देखा गया था। बताया जाता है कि केएल राहुल को जब साल 2022 में चोट लगी थी, तो इलाज के लिए वह जर्मनी गए थे, तब अथिया शेट्टी भी उनके साथ गई थीं।

केएल राहुल के करियर पर एक नजर

केएल राहुल हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह भारत के लिए अभी तक 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 2863 रन, वनडे में 2851 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 17 शतक दर्ज हैं। आईपीएल में राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हैं लेकिन इस बार उनके रिलीज किए जाने की संभावना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now