KL Rahul leaving LSG to Join Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी के पास केवल कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। वहीं, कुछ बड़े खिलाड़ी दूसरी टीम में भी शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में अभी तक ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने की चर्चा चल रही थी लेकिन अब एक और बड़े खिलाड़ी का नाम इसमें जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल फ्रेंचाइजी के साथ अपना नाता तोड़ सकते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल के 18वें सीजन के लिए जुड़ सकते हैं और कप्तान भी बन सकते हैं।
केएल राहुल छोड़ सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ
आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी के रूप में आने वाली लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स से रिलीज किए गए केएल राहुल को अपने साथ जोड़ा और उन्हें कप्तान बनाया था। राहुल ने भी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और पहले दो सीजन लगातार प्लेऑफ में पहुंचाया। हालांकि, लीग के 16वें सीजन के दौरान राहुल का बल्लेबाजी अप्रोच सवालों के घेरे में आया, क्योंकि वह रन तो बना रहे थे लेकिन स्ट्राइक रेट कम रह रहा था। कुछ ऐसा ही हाल आईपीएल के 17वें सीजन में भी कुछ मैचों के दौरान देखने को मिला।
वहीं, उनकी कप्तानी भी कुछ खास नहीं रही और इसी वजह से लखनऊ की टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई। इस दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा हार से एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका भी काफी नाराज नजर आए थे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही राहुल की क्लास ले ली थी। इन सभी कारणों से ऐसा ही प्रतीत होता है कि शायद दोनों ही एक-दूसरे से अलग होना चाहें।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फिर से बनेंगे हिस्स्सा
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले केएल राहुल की पहली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही है। वह इस टीम में 2013 के सीजन में थे। हालांकि, इसके बाद राहुल दो सीजन के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा बन गए लेकिन फिर से 2016 में आरसीबी में वापसी की, जबकि 2017 के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बन सकते हैं और उन्हें कप्तान भी बनाया जा सकता है। मौजूदा समय में आरसीबी की कमान फाफ डू प्लेसी के हाथों में है, जो मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किए जा सकते हैं।