Rishabh Pant leaving Delhi Capitals update: आईपीएल 2025 का सीजन अभी दूर है लेकिन उससे पहले मेगा ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन की तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों द्वारा संभावित बदलावों की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। हर बार ऑक्शन में कुछ बड़े बदलाव होते हैं और इस बार एक ऐसे ही बदलाव के रूप में ऋषभ पंत को लेकर चर्चा चल रही है, जिनको लेकर कयास लग रहे हैं कि वह आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली की फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे और किसी अन्य टीम में नजर आ सकते हैं।
2016 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत इस टीम के अहम खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ सीजन से कप्तान भी हैं। 2023 के सीजन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि तब वह फिट नहीं थे। हालांकि, हालिया सीजन में उनकी वापसी हुई और उन्होंने विकेट के पीछे जिम्मेदारी उठाने के साथ-साथ कप्तानी भी की लेकिन अब पंत को लेकर खबरें हैं कि वो दूसरी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को राहत दे सकता है।
ऋषभ पंत नहीं छोड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स का साथ
पीटीआई के आधिकारिक स्पोर्ट्स रिपोर्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने एक ट्वीट से सारी अफवाहों को खत्म करने का काम किया है, जो ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने से जुड़ी हुईं थी। रिपोर्टर के मुताबिक, ऋषभ पंत कहीं नहीं जा रहे हैं और वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने रहेंगे।
इसके अलावा आगे बताया कि पंत और अक्षर का रिटेन होना तय है और इन दोनों के साथ ट्रिस्टन स्टब्स या फिर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिटेन किया जा सकता है। वहीं, तीसरे भारतीय के रूप में कुलदीप यादव को रिटेन किए जाने की संभावना है।
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ से चूक गई थी दिल्ली कैपिटल्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी और टीम का सफर छठे स्थान पर खत्म हुआ था। सीजन की शुरुआत में डीसी ने अपने पांच में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की थी लेकिन फिर कई मुकाबले जीते। हालांकि, बीच-बीच में हार भी मिलती रही। इसी वजह से आखिरी समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच में हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंतिम 4 की रेस से बाहर हो गई थी। दिल्ली की फ्रेंचाइजी चाहेगी कि अगले सीजन के लिए मजबूत स्क्वाड बनाया जाए, ताकि पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो।