Rishabh Pant may move from DC to CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फैंस को कई अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में बदलाव देखने को मिलेंगे। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच के पद से हटा दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह चर्चा चल रही है कि कप्तान ऋषभ पंत भी अगले सीजन से पहले इस टीम का साथ छोड़ सकते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं, जिसमें उनके आदर्श एमएस धोनी भी खेलते हैं।
ऋषभ पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल 2021 में उन्हें श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण टीम का कप्तान बनाया गया था और तब से लेकर अब तक वह इसी भूमिका में हैं। 2023 के सीजन में उनकी अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, अब यह खबर आ रही है कि पंत अगले सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं ऋषभ पंत
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं। आईपीएल के नौवें सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे पंत ने आईपीएल में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी कप्तानी ज्यादा खास नहीं रही। दूसरी तरफ, यह माना जा रहा है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में चेन्नई की टीम को एक अच्छा और चर्चित विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए, जो लंबे समय तक टीम के साथ जुड़ा रहे। ऐसी स्थिति में पंत एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
2025 के सीजन से पहले आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने मुख्य खिलाड़ियों को जरूर रिटेन करना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स की रिटेन लिस्ट में पंत सबसे टॉप पर रहेंगे, इसीलिए यदि उन्हें सीएसके में जाना है तो फिर उन्हें मेगा ऑक्शन में शामिल होना होगा। इस दौरान पंत पर कई अन्य फ्रेंचाइजी भी दांव लगा सकती है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें खरीदने में सफल होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर जाने की रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है, इस बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। हालांकि इस चीज की संभावना कम लगती है लेकिन आईपीएल का टूर्नामेंट ऐसा है, जिसमें ऑक्शन के दौरान कुछ भी हो सकता है। ऐसे में हमें इंतजार करना होगा कि इस बारे में आगे क्या होता है।