KL Rahul 3000 ODI Runs: दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से रौंदा और शानदार तरीके से फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम की इस जीत में विराट कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। इसमें स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी शामिल है। राहुल आखिरी तक नाबाद रहे और विनिंग शॉट भी उन्हीं के बल्ले से आया। इस मैच के दौरान केएल राहुल ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया।
केएल राहुल ने नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए, जिसमें चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान केएल राहुल ने अपने वनडे करियर में 3000 रन भी पूरे किए। राहुल इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने भारत के 20वें खिलाड़ी हैं। वहीं, केएल राहुल वनडे में सबसे कम पारियों में 3000 रन के आंकड़े को पार करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ दिया है।
सिद्धू ने ये उपलब्धि 79 पारियों में हासिल की थी। वहीं, केएल राहुल ने 3000 रन पूरे करने के लिए 78 पारियां ली। वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है। गब्बर ने ये माइलस्टोन 72 पारियों में हासिल कर लिया था। वहीं, विराट कोहली (75 पारियां) दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
केएल राहुल के वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले 84 मुकाबलों में 48.53 की औसत से 3009 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88 से ऊपर का रहा है।
9 मार्च को होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जो कि 9 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर किसके साथ होगी, ये दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के नतीजे के बाद पता चलेगा। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होना है।