LSG छोड़कर इस टीम में जाएंगे केएल राहुल? खास सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी हलचल

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
केएल राहुल को लेकर मिला बड़ा हिंट

KL Rahul Could Join This Team In IPL 2025 : आईपीएल रिटेंशन के नियमों का जबसे ऐलान हुआ है, तबसे कई सारे खिलाड़ियों को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जा सकता है और किसे रिटेन किया जा सकता है, इसको लेकर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ को छोड़कर किसी दूसरी टीम में जा सकते हैं।

Ad

केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा नहीं रहा था। वो ना केवल बल्लेबाजी में फ्लॉप हो रहे थे, बल्कि उनकी कप्तानी में टीम को भी लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका बीच मैदान में सबके सामने ही केएल राहुल पर काफी गुस्सा हो गए थे।

केएल राहुल को लेकर इसी वजह से पिछले सीजन से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। उनके लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर आरसीबी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इंडिया और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच के दौरान आरसीबी ने एक ऐसी पोस्ट की है, जिसे देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इस बार आरसीबी ऑक्शन में केएल राहुल को खरीद ले।

केएल राहुल को लेकर RCB ने दिया बड़ा हिंट

दरअसल 30 सितंबर को जब टीम इंडिया बैटिंग करने के लिए उतरी तो काफी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की। भारत ने 3 ओवर में ही 51 रन बना दिए। हर एक बल्लेबाज काफी तेजी से खेल रहा था। केएल राहुल और विराट कोहली ने भी काफी तेज बैटिंग की। केएल राहुल ने 43 गेंद पर 68 और विराट कोहली ने 35 गेंद पर 47 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी ने केएल राहुल और विराट कोहली की साथ में तस्वीर शेयर की। आरसीबी ने कैप्शन में लिखा,

प्रिय पड़ोसियों आज भारत का प्रदर्शन देखने के बाद अपने टीवी मत तोड़ देना।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications