KL Rahul emotional after Champions Trophy Win: केएल राहुल एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनकी तारीफ से अधिक आलोचना होती रहती है। हालांकि राहुल ही वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर बार मुश्किल परिस्थिति में टीम का साथ दिया है। राहुल की भारतीय क्रिकेट टीम में कोई फिक्स भूमिका नहीं है लेकिन इसके बावजूद हर बार बदली हुई भूमिका में भी वह अच्छा करने का प्रयास करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब राहुल को लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही थी तो तमाम लोग सवाल खड़े कर रहे थे लेकिन अब इसी राहुल ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद राहुल ने जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दी।
मैच समाप्त होने के बाद राहुल ने कहा कि अंतिम क्षणों में उनकी बल्लेबाजी बहुत खराब रही, लेकिन उन्हें टीम की जीत का भरोसा पूरा था।
आगे उन्होंने कहा, इस खेल ने मुझे मैदान के भीतर बहुत सारी अच्छी यादें दी हैं और आज के जैसे बड़े लम्हे के लिए तैयारी करने का काफी समय भी दिया है। इसे शब्दों में बयां कर पाना बड़ा मुश्किल है लेकिन यह सब केवल स्किल की बातें हैं और किस तरह से बड़े होते हुए हमने अपनी क्रिकेट खेली है। हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जब से हमने बल्ला पकड़ा है और प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना चाहा है तभी से दबाव का सामना करते आ रहे हैं।
फिलहाल वनडे क्रिकेट में इस बात पर डिबेट तो समाप्त होती दिख रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कौन खेलेगा। हेडकोच गौतम गंभीर लगातार यह कहते आए हैं कि राहुल का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में काफी शानदार रहा है तो उन्हें ही मौके मिलेंगे। ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया था। अब ऐसे में वनडे टीम में प्लेइंग इलेवन में पंत की वापसी होती बहुत मुश्किल दिखाई दे रही है। राहुल लगातार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कोच और कप्तान को प्रभावित करते आए हैं। ऐसे में कम से कम इस फॉर्मेट में राहुल ने अपनी जगह पक्की कर रखी है।