KL Rahul flop again: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की वनडे सीरीज में कड़ी परीक्षा हो रही है। इस सीरीज में कई ऐसे बल्लेबाजों की वापसी हुई है, जिनकी जगह पर हाल ही में काफी सवाल खड़े किये जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में एक नाम केएल राहुल का भी है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड में ऋषभ पंत के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। राहुल को सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजी का मौका मिला और मुश्किल समय में उनसे अच्छी पारी की आस थी लेकिन वह दोनों ही बार फ्लॉप साबित रहे और अब उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ रही है।
केएल राहुल मौकों का फायदा उठाने में रहे नाकाम
वर्ल्ड कप फाइनल में धीमी पारी को लेकर ट्रोल होने वाले केएल राहुल को टी20 सीरीज में नहीं मौका मिला था लेकिन उन्हें वनडे में जगह दी गई। टीम मैनेजमेंट ने उनपर ऋषभ पंत से ज्यादा भरोसा दिखाया और पहले दो मुकाबलों की प्लेइंग 11 में मौका दिया। हालांकि, इन दोनों ही मैचों में राहुल का बल्ला नहीं चला और टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में राहुल ने 43 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी लेकिन वह अहम समय पर आउट हो गए और बाद में भारतीय टीम मैच नहीं जीत पाई, उसे टाई से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, दूसरे वनडे में भारतीय टीम अच्छी शुरूआती के बाद लगातार झटके लगने से मुश्किल में थी लेकिन राहुल खाता भी नहीं खोल पाए और सिर्फ 2 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए। इसी वजह से अब उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं और फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अन्य विकेटकीपर को मौका देने की मांग की है।
केएल राहुल पर भड़के फैंस
(केएल राहुल को ईशान किशन पर तरजीह देकर टीम में चुना गया है। याद रखें!)
(ईशान किशन ने 2023 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बैक टू बैक चार अर्धशतक बनाए। हमने उसे 1-2 साल के लिए तैयार किया। एशिया कप में केएल राहुल ने शतक बनाया और सीधे प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर ली। सबसे बुरी बात यह है कि केएल अपने सर्वश्रेष्ठ में भी एक सहायक ही हैं। वह मैच विजेता नहीं है।)
(मैं हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के लिए बोलता हूं जब मैं कहता हूं कि हम इस लूजर केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी खूबसूरत टीम से बाहर करना चाहते हैं।)