KL Rahul Failed in Both Innings: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ काफी मजबूत लग रही है। भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। लगातार दूसरी पारी में राहुल का बल्ला शांत रहा।
पैट कमिंस का शिकार बने केएल राहुल केएल
राहुल का विकेट भारतीय टीम की पारी के चौथे ओवर में गिरा, जिसे ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने किया। इस ओवर की चौथी लेग स्टंप पर बैकऑफ लेंथ गेंद को राहुल शफल करके पुल करने गए, लेकिन गेंद ग्लव्स को छूकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई। इस तरह भारत ने चौथे ही ओवर में अपना पहला विकेट गिरा गया। राहुल पहली पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उन्हें दो बड़े जीवनदान मिले थे, लेकिन वो उनका फायदा उठाने में पूरी तरह से विफल रहे थे। दाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज सिर्फ 37 रन ही बना पाया था।
रोहित शर्मा की कुर्बानी गई बेकार
पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ने दोनों पारियों में बढ़िया इंटेंट दिखाया था। दूसरी पारी में उनके बल्ले से 77 रन निकले थे। यही वजह थी कि रोहित शर्मा ने खुद ओपनिंग करने की बजाय राहुल को ही ये मौका दिया। लेकिन राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन को देखकर तो यही लग रहा है कि हिटमैन की कुर्बानी बेकार गई है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए रोहित का बल्ला भी पहली पारी में खामोश रहा। वह सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरी पारी में उनका परफॉरमेंस कैसा रहता है।
ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 141 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बड़ी लीड हासिल की।