KL Rahul resumed batting ahead of Perth test: केएल राहुल की चोट ने भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा रखी थी। शुभमन गिल के अंगूठे में भी फ्रैक्चर हो गया है और वह पर्थ टेस्ट से लगभग बाहर हो चुके हैं। रोहित शर्मा अब तक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ही नहीं हैं और उनका पहले टेस्ट के लिए पहुंचना संभव भी नहीं दिख रहा है। ऐसे में राहुल का पूरी तरह फिट होना भारत के लिए बेहद जरूरी है। अब राहुल को चोट लगने के दो दिन बाद उन्हें लेकर अच्छी खबर सामने आई है। राहुल फिर से अभ्यास शुरू कर चुके हैं और वह बल्लेबाजी करते हुए सहज दिख रहे हैं।
केएल राहुल ने शुरू किया अभ्यास
प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद से कोहनी में चोट लगने के बाद राहुल ने दोबारा अभ्यास शुरू कर दिया है। RevSportz के मुताबिक राहुल ने सेंटर विकेट पर एक घंटे से अधिक बल्लेबाज की और सहज दिखे। राहुल ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और भारत के अन्य गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया।
सेंटर विकेट पर लंबा समय बिताने के बाद राहुल आराम करने की बजाय सीधे नेट्स पर चले गए। नेट्स पर उन्होंने नई और पुरानी दोनों गेंदों से लंबा अभ्यास किया। नेट्स में गेंदबाजों के अलावा राहुल ने साइड आर्म वालों का भी सामना किया। राहुल का इतना लंबा अभ्यास सत्र भारत के लिए सुखद खबर लेकर आया है।
ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं राहुल
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और दूसरे मैच में ही ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा था। मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में मध्यक्रम में खेलते हुए फ्लॉप रहने वाले राहुल को सिडनी में हुए अंतिम मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली थी। राहुल ने पहले ओवर में ही मुरली विजय का विकेट गिरने के बावजूद 110 रनों की पारी खेली थी।
अब रोहित के पहले टेस्ट के लिए मौजूद नहीं होने पर राहुल को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। गिल के भी चोटिल हो जाने के बाद राहुल का ओपन करना और पुख्ता होता दिख रहा है। टीम के पास अभिमन्यु ईश्वरन हैं, लेकिन पहले टेस्ट में भारत अनुभव के साथ जाना चाहेगा।