केएल राहुल राहुल ने हासिल की फिटनेस, भारतीय टीम से जुड़ेंगे

केएल राहुल
केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चोटिल होने वाले केएल राहुल (KL Rahul) फिट होकर वापस लौट रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलने के बारे में कोई अपडेट नहीं है लेकिन उनकी चोट ठीक हो गई है। बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में केएल राहुल ने अपने फिट होने की पुष्टि की है। केएल राहुल ने इस सम्बन्ध में एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।

केएल राहुल ने कहा कि रिहैब पूरा करने की ख़ुशी है। फिट और स्वस्थ होने से बेहतर अहसास कोई नहीं है। लड़कों के साथ वापस आना हमेशा एक मस्त पल होता है। भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। घरेलू सीरीज की तरफ देख रहा हूँ। केएल राहुल फ्लाइट में चढ़ते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने फोटो डाला है।

केएल राहुल रहे थे रिहैब में

ऑस्ट्रेलिया में चोट के बाद केएल राहुल बेंगलुरु में चोट ठीक करने के लिए आए थे। रिहैब में रहकर खुद को फिट करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और अब एक बार फिर से फिटनेस हासिल कर वापस टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवर सीरीज खेली थी। टेस्ट सीरीज के दौरान वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में केएल राहुल का नाम शामिल किया गया है लेकिन उनके खेलने के बारे में चीजें बाद में स्पष्ट होंगी। कई खिलाड़ी टीम में वापस आए हैं, ऐसे में राहुल की जगह अंतिम ग्यारह में बनना भी एक सवाल है। देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उनको लेकर क्या निर्णय लेता है। केएल राहुल मध्यक्रम में टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी चेन्नई में हैं और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। केएल राहुल वहां टीम से जुड़ जाएँगे। पहला टेस्ट 5 फरवरी से शुरू होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now