KL Rahul Gifts Signed Jersey to Lord's museum: भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरा टेस्ट खास बन गया, क्योंकि उन्होंने इसमें टीम इंडिया की पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ा। राहुल को इस सीरीज में बतौर ओपनर मौका मिला है और वह लगातार अच्छा कर रहे हैं। इससे पहले राहुल ने लीड्स में भी बेहतरीन हंड्रेड बनाया था। हालांकि, लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ना एक अलग ही बात होती है और यह इस वेन्यू पर राहुल का दूसरा सैकड़ा है। वहीं तीसरे दिन के खेल के बाद राहुल ने एक खास काम किया और अपनी साइन की हुई जर्सी लॉर्ड्स म्यूजियम को गिफ्ट में दी।
भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने एक वीडियो साझा किया जिसमें केएल राहुल को अपनी जर्सी पर साइन करते हुए देखा जा सकता है, जिसे वह बाद में म्यूजियम को सौंपते हैं। इससे पहले, दूसरे दिन के खेल के बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी म्यूजियम को उन जूतों को दान किया था, जिसे पहनकर उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल लिया था।
केएल राहुल का स्पेशल वीडियो आया सामने
शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे राहुल की सराहना करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी और अन्य सदस्य खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। इसके बाद, राहुल को स्टेडियम से बाहर निकलते हुए भी दिखाया जाता है, जहां फैंस उनके लिए तालियां बजाते हैं और उनकी तारीफ भी करते हैं। इसी वीडियो में राहुल का नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर भी नजर आता है और फिर वह अपनी जर्सी पर साइन करते हुए भी नजर आते हैं, जो उन्होंने लॉर्ड्स म्यूजियम को गिफ्ट में दी।
बता दें कि यह केएल राहुल के टेस्ट करियर का 10वां शतक रहा। यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद, राहुल ने ऋषभ पंत (74) के साथ भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया और फिर तीसरे दिन लंच के बाद अपना शतक पूरा किया। हालांकि, माइलस्टोन पूरा करने के तुरंत बाद ही राहुल शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 177 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए।