KL Rahul Records after Lord's Century: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में स्पेशल सेंचुरी लगाई। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद पहली पारी में 177 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 13 बाउंड्री आईं। राहुल का ये शतक ऐसे समय में आया, जब भारतीय टीम एक समय में मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर शतकीय पार्टनरशिप करके टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
केएल राहुल का ये शतक कई मायनों में खास रहा। उन्होंने इसकी मदद से कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर किए और अपनी बादशाहत कायम की है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो केएल राहुल ने लॉर्ड्स की शतकीय पारी के बाद बनाए।
5. लॉर्ड्स में एक से अधिक शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय
लॉर्ड्स के मैदान पर ये केएल राहुल के बल्ले से निकला दूसरा टेस्ट शतक है। उन्होंने इस वेन्यू पर पहला शतक 2021 में लगाया था। राहुल अब लॉर्ड्स में एक से अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा दिलीप वेंगसरकर कर चुके हैं। उनके नाम इस वेन्यू पर तीन शतक हैं।
4. इंग्लैंड में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल का ये इंग्लैंड में चौथा शतक है। अब वह बतौर ओपनिंग बल्लेबाज इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के में भारतीय प्लेयर्स में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे लीजेंड भी ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं दर्ज कर पाए।
3. SENA देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने
किसी भी एशिआई खिलाड़ी के लिए SENA देशों में शतक जड़ना काफी बड़ी बात होती है। कई बड़े खिलाड़ी ये कारनामा पूरे करियर के दौरान एक बार भी नहीं कर पाए। राहुल ने ये उपलब्धि 7 बार हासिल कर ली है। राहुल अब SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने गए हैं।
2. बतौर एशियाई ओपनर SENA देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी
राहुल अब SENA देशों में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल (6) इस मामले में अब सिर्फ सुनील गावस्कर से पीछे हैं, जो 8 शतक लगा चुके हैं।
1. 2018 से इंग्लैंड में सलामी के तौर में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बने
राहुल ने 2018 से इंग्लैंड में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। राहुल ने 4 शतक ठोके हैं। बेन डकेट 3 सेंचुरी के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।