Rishabh Pant Run-Out Lord' Test: लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम हो सकता था, अगर वे लंच ब्रेक से ठीक पहले ऋषभ पंत का विकेट ना गंवाते। बेन स्टोक्स ने उन्हें रनआउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इस रनआउट में ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों की गलती नजर आई। पंत का ये विकेट भारतीय टीम को भारी भी पड़ सकता है।
पंत के रनआउट में केएल राहुल की थी गलती?
दरअसल, लंच ब्रेक से पहले भारतीय टीम की पारी का आखिरी ओवर शोएब बशीर ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद को पंत ने कवर पॉइंट की तरफ खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े, क्योंकि राहुल अपना शतक पूरा करने के लिए स्ट्राइक पर आना चाहते थे। वहीं, स्टोक्स ने गेंद को जल्दी से फील्ड करके पंत के एंड की तरफ विकेटों को निशाना बनाया। पंत थोड़ा धीमा भाग रहे थे और गेंद विकेटों पर जाकर लगी। इसके रनआउट की अपील हुई और ऑन-फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद मांगी। रीप्ले में पता चला कि पंत रनआउट हो गए हैं।
74 रन के निजी स्कोर पर इस तरह से आउट होकर पंत काफी ज्यादा निराश नजर आए। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने राहुल और पंत की बीच हुई शतकीय साझेदारी को तोड़ दिया। राहुल अगर स्ट्राइक लेने के लिए उत्सुकता ना दिखाते, तो शायद पंत का विकेट नहीं गिरता। पंत के इस तरह से आउट होने से इंग्लैंड की टीम अब फिर से भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी।
गौरतलब हो कि ये पहला मौका नहीं है, जब पंत ने इस तरह से अहम मौके पर अपना विकेट फेंका है। इससे पहले भी कई बार उनको इस तरह की लापरवाही करते हुए देखा जा चुका है। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इस बार पंत का इस तरह से आउट होना टीम इंडिया को भारी ना पड़े।
लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 248/4
तीसरे दिन के खेल के लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए थे। केएल राहुल नाबाद 98 रन बनाकर क्रीज पर थे। अब रवींद्र जडेजा उनका साथ निभाने के लिए क्रीज पर उतरेंगे।